सन्ता बन्ता के चुटकुले-2 (Santa Banta Ke Chutkule- Part 2)

सन्ता का दोस्त बन्ता कई साल बाद उसके घर आया।

वहाँ 10-12 साल के एक बालक को देख कर बन्ता बोला- यार… तेरा यह बेटा तो बिल्कुल तुझ पे गया है…

सन्ता घबरा कर एक दम से बोला- अरे चुप कर यार… यह मेरा बेटा नहीं, पड़ोसी का बच्चा है, फ़्रिज की बर्फ़ लेने आया है…

***
बन्ता परीक्षा दे रहा था, लेकिन हॉल में मौजूद परीक्षक लगातार घूम रही थी और नकल कर पाने का मौका ही नहीं मिल रहा था…

परेशान होकर बन्ता ने एक चिट पर कुछ लिखकर परीक्षक के हाथ में थमा दिया…

परीक्षक ने चिट पढ़ी और चुपचाप जाकर कुर्सी पर शांत बैठ गई, परीक्षार्थियों की चांदी हो गई…

सभी परीक्षार्थी हैरान हुए, लेकिन फटाफट एक-दूसरे की मदद से उत्तर पुस्तिका भरने लगे…

परीक्षा खत्म होने के बाहर निकलते ही बच्चों ने बन्ता को घेर लिया, और पूछा- यार, तूने मैडम को क्या लिखकर दिया था पर्ची में?

बन्ता ने शरारती मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया- मैंने लिखा था, मैडम, आपकी सलवार पीछे से फटी हुई है…

***

संता सिंह और बंता सिंह दोनों बहुत बड़े दुश्मन थे, दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे। बंता सिंह सातवीं मंजिल पर रहता था और संता सिंह पहली मंजिल पर।

एक बार बिल्डिंग की लिफ्ट खराब हो गई। बंता सिंह ने सोचा कि आज संता को सबक सिखाया जाए।

उसने संता सिंह को फोन करके खाने पर बुलाया।

बेचारा संता सिंह जैसे-तैसे सातवीं मंजिल पर पहुंचा और वहाँ जाकर देखा कि दरवाजे पर ताला लगा है और लिखा है- कैसे उल्लू बनाया?

संता सिंह को यह देखकर काफी गुस्सा आया, उसने नोट के नीचे लिखा- मैं तो यहाँ आया ही नहीं था।

***

सन्ता ठेकेदार के बेटे बन्ता ने अपने पापा से फरमाइश की कि पिताजी मुझे एक भाई चाहिये।

तो सन्ता ठेकेदार ने कहा- कोई बात नहीं, 9 महीने इन्तजार कर लो, भाई भी मिल जायेगा।

पर बन्ता बोला- नहीं मुझे तो अभी चाहिए।

सन्ता ठेकेदार बोला- बेटा हर काम अपने टाइम पर ही होता है, इस काम में 9 महीने का समय लग जायेगा।

तो बेटा रोते हुए बोला- नहीं मुझे तो अभी चाहिए! आप तो ठेकेदार हो, 8-10 आदमी लगा दो ना काम पर! जल्दी करा दो ना पापा!

***

सन्ता और बन्ता दोनों की बीवियाँ प्रीतो और जीतो कार चलाना सीख रही थी।

बन्ता- यार मेरी बीवी तो रात को मेरा लण्ड पकड़ कर गीयर डालने की प्रैक्टिस करती रहती है। ऐसे हिलाती है कि जान निकल जाती है।

सन्ता- कल रात जब मैंने अपनी बीवी को पूछा कि पूरा डाल दूँ तो पैंटी खोल कर बोली ‘बस 200 का डाल दो!’

***

सन्ता बन्ता पड़ोसी थे, आमने सामने रहते थे।

एक दिन सन्ता बन्ता से बोला- तेरा जन्म दिन कब है?

बन्ता- बस अगले हफ़्ते में! लेकिन तू क्यों पूछ रहा है?

सन्ता- यार, तुझे घर की खिड़कियों के लिए पर्दे गिफ्ट करने हैं। तेरी बीवी को तेरे साथ सेक्स केरते हुए देख-देख कर बोर हो गया हूँ।

बन्ता- अच्छा तू बता कि तेरा जन्मदिन कब है?

सन्ता- अगले महीने की नौ तारीख को! लेकिन अब तू क्यों पूछ रहा है?

बन्ता- तुझे दूरबीन गिफ्ट करनी है, ताकि तू देख सके कि बीवी किसकी होती है मेरे साथ!

***

सन्ता अपने दोस्त बन्ता की शवयात्रा में शामिल होने के लिए उसके घर गया।

वहाँ जाकर पता चला कि अस्पताल से बन्ता का शव अभी तक नहीं आया है।

सन्ता ने वहीं खड़े एक व्यक्ति से पूछा- डेड बॉडी कब तक आयेगी?

और तभी उसने देखा कि लोग सामने से कुछ लोग शव लेकर चले ही आ रहे हैं।

सन्ता बोला- बड़ी लम्बी उम्र है मेरे दोस्त की, बस अभी याद किया था और देखो… आ भी गया।

***

सन्ता ने अपनी बाईक गुम जाने की खुशी में पार्टी दी।

क्योंकि वो खुश था कि वो कुछ देर पहले ही बाईक पर था, अगर बाईक पर ही होता तो वह भी गुम जाता।

***

सन्ता- मुझे शक है, मेरी बीवी की चड्डी तेरे बेडरूम में है।

बन्ता- यार, भाभी चड्डी पहनती ही कहाँ है?

सन्ता- अरे हाँ यार, सॉरी! फ़ालतू में ही तुझ पे शक किया।

***

सन्ता- डेटोल साबुन है?

दुकानदार बन्ता- है!

सन्ता- अच्छा वाला?

बन्ता- हाँ जी!

सन्ता- असली वाला और अच्छी क्वालिटी का है ना?

बन्ता- हाँ जी हाँ!

सन्ता- तो डेटोल साबुन से हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो!

***

सन्ता ख़ुदकुशी पर भाषण दे रहा था।

ख़ुदकुशी पाप है!

अपने आप पर ज़ुल्म है!

गुनाह है!

बुज़दिली है!

पागलपन है!

ख़ुदकुशी करने से बेहतर है इंसान खुद को गोली मार ले!

***

सन्ता : आज घर जाते ही सबसे पहले बीवी की पैंटी उतारूँगा।

बन्ता : आज तो बहुत मूड में हो?

सन्ता : मूड की ऐसी की तैसी ! बहुत टाईट लग रही है सुबह से !

***

सन्ता अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था तो रास्ते में उसने देखा कि बन्ता सड़क के किनारे खड़ा चिल्ला रहा है, रो रहा है।

सन्ता रुका और पूछा- की होया बन्तया ?

बन्ता ने अपनी दुर्घटना-ग्रस्त गाड़ी की ओर इशारा किया।

सन्ता- कोई गल्ल नैई, होर नवीं लै लवाँ गे।

बन्ता- गड्डी दे अन्दर वेख सन्तया !

सन्ता देखता है कि एक बहुत सुन्दर लड़की गाड़ी में मरी पड़ी है।

सन्ता- कोई गल्ल नैई ! कुड़ियाँ ताँ भतेरियाँ मिल जाणी याँ !

बन्ता- ओए सन्तया ! कुड़ी दे मुंह विच देख !

***
***

सन्ता और आई पिल I-pill

सन्ता को उसके एक दोस्त बन्ता ने बताया कि सेक्स करने के बाद 72 घण्टे के अंदर आई पिल I-pill खा ली जाए तो बच्चा नहीं होता।

सन्ता ने यही तरीका अपनाया पर उसकी बीवी प्रीतो प्रेग्नेंट हो गई।

सन्ता रोता हुआ बन्ता के पास गया और बोला- साले कुत्ते कमीने… मुझे मरवा दिया, तूने तो कहा था कि आई पिल I-pill खाने से बच्चा नहीं होगा।

बन्ता हैरान हुआ- यार इंपॉसिबल है, ऐसा नहीं हो सकता।

सन्ता- अबे हो गया ना, तूने तो 72 घण्टे कहा था, मैंने तो सेक्स के 3 घण्टे के बाद ही आई पिल I-pill खा ली थी, फिर भी पता नहीं कैसे हो गया?

***
बन्ता ने सन्ता और उसकी बीवी प्रीतो को बाज़ार में जाते देखा।

शाम को सन्ता को अकेला देख कर बन्ता ने पूछा- आजकल भाभी जी की बाईं चुच्ची काफी छोटी दिख रही है, क्या बात है, सब ठीक तो है?

सन्ता- क्या बताऊँ यार बन्तया, यह सब ट्रैफिक पुलिस की माँ चुदी है।

बन्ता- ट्रैफिक पुलिस ने क्या किया कैसे?

सन्ता- अरे यार, इन बहनचोदों ने सीट बेल्ट लगवा-लगवा के बाईं चुच्ची की माँ ही चोद दी है।

***

सन्ता अपनी कार से कहीं जा रहा था तो रास्ते में उसने देखा कि बन्ता सड़क किनारे खड़ा रो रहा था।

उसे रोता देख सन्ता उसके पास गया और पूछा- क्या हुआ भाई?

बन्ता अपनी दुर्घटनाग्रस्त कार की तरफ इशारा करता है।

टूटी फ़ूटी कार देख सन्ता ने कहा- ओह, गाडी का एक्सिडेंट हो गया, कोई बात नहीं यार नई खरीद लेना!

सन्ता का जवाब सुन कर बन्ता ने कहा- कार के अन्दर देख बे!

अन्दर एक लड़की की लाश पड़ी थी।

मरी हुई लड़की देख कर सन्ता ने कहा- ओह! तेरी पत्नी जीतो मर गई! कोई बात नहीं यार, दूसरी शादी लेना!

सन्ता का जवाब सुन बन्ता ने चिढ़ कर कहा- भोंसड़ी के! उसके मुँह में देख!

***

सन्ता एक बार बीमार हो गया तो बन्ता उसका हालचाल पूछने गया.

बन्ता ने देखा कि सन्ता बेड पर लेटा हुआ था और उसकी हालत ठीक नहीं थी.

बन्ता- यार बड़े शरम की बात है, तेरा डैडी डॉक्टर हैं फिर भी तू बीमार हो गया?

सन्ता यह बात सुनकर गुस्से में भर गया और बोला- भोंसड़ी के, तेरे बाप की भी कण्डोम की फॅक्टरी है, और तू फिर भी पैदा हो गया?

***

शराबी सन्ता अपने दोस्त बन्ता से- मेरी बीवी प्रीतो ने मुझे नोटिस दिया है कि अगर मैंने शराब पीनी नहीं छोड़ी तो वह मुझे तलाक देकर चली जायेगी।
बन्ता हमदर्दी जताते हुए- ओह, यह तो बहुत बुरा हुआ!
शराबी सन्ता- हाँ यार, भली औरत है, बहुत याद आया करेगी उसकी!!

***

About Abhilasha Bakshi

Check Also

बदतमीज़ की बदतमीज़ी : हरिगीतिका छन्द में

फैली सुहानी चाँदनी हर, वृक्ष के पत्ते हिलें। सूखे पड़े दो होंठ के ये, पुष्प …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *